कोल्हापुर। जिले में रविवार को गोलीबारी की घटना में राकांपा के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।
कागल पुलिस ने बताया कि यह हादसा कागल तहसील के बेल्वले बुदरक गांव में हुआ। एक निर्माणाधीन नाले के कार्य को लेकर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता आंनदू मंकू पाटील और राकांपा के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था और शाहू चौक पर भी दोनों समूहों के बीच वाद- विवाद हुआ।
इस दौरान पाटील और उसके पुत्र ने राकांपा कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में दस व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें कोल्हापुर सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान इनमें से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त रवि आनन्द डोंगले और प्रकाश विलास पाटील के रुप में हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)