आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जुलाई 2012

दागी ..भ्रष्ट..योनशोषण के आरोपी जेल में बंद लोग अगर राष्ट्रपति चुनते है तो इस देश का क्या होगा भाई

दोस्तों अजीब बात हमारे देश की ..हमारे कानून और संविधान की जिसका राज़ आपको बताकर आपसे एक सवाल पूंछने की गुस्ताखी करता हूँ ..हमारे देश हमारे कानून हमारे संविधान की पालना करवाने वाले का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति ..महामहिम साहब का है ..जिनके हाथ में न्यायपालिका और सेना की बागडोर रहती है देश के संविधान की मर्यादा का पालन गरीब को न्याय की ज़िम्मेदारी इसे पद की रहती है लेकिन सोचो अगर ऐसे पद पर ..........किसी भी व्यक्ति को चुनने के लिए चारा घोटाले के आरोपी लालू यादव ....संचार घोटाले के ऐ राजा ..कोनीमोझी ...खेल घोटाले के सुरेश कलमाड़ी .....राजस्थान भंवरी योन शोषण और हत्या के आरोपी ...महिपाल मदेरणा ...सहित दुसरे विधायक मलखान सिंह .उत्तर प्रदेश के राजा भय्या ...अंसारी जी और कई दागी विधायक सांसद लोग मिलकर वोट डालते हों और इनके वोट से ऐसे महामहीम जी को निर्वाचित क्या जाता है तो क्या आप ऐसे व्यक्ति को महामहीम समझेंगे क्या ऐसे महामहीम जी देश की जनता को निष्पक्ष न्याय दिला पायेंगे ..क्या जिनके वोट से वोह महामहीम बनेंगे ऐसे ऐ राजा ..कोनीमोझी..सुरेश कलमाड़ी और ना जाने कोन कोन उन्हें सजा मिल सकेगी आपका क्या कहना है देश की यह प्रक्रिया क्या सही है क्या इसे बदलना चाहिए और अगर हाँ तो क्या आप इस पद पर आम जनता की वोटिंग से निर्वाचित व्यक्ति चाहते है जो बहुमत के आधार पर जीते और केवल आम जनता का जवाबदार हो इन चोर बेईम्मान बलात्कारी अपराधियों से उसका कोई वास्ता ना हो जो घोषित रूप से जेलों में बंद है आपकी टिपण्णी का बेसब्री से इन्तिज़ार है .................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...