आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मई 2012

वकालत के साथ दुर्लाभी बेशकीमती टिकिट और सिक्के करने का जूनून है एडवोकेट शेलेश जेन के दिलों दिमाग में


दोस्तों आप है कोटा के प्रसिद्ध युवा वकील जनाब शेलेश जेन ,,,आप इनकी वकालत और किताबों के प्रति इनके समर्पण पर न जाइए ..पेशे से आप कामयाब वकील इसलियें है के यह जनाब अपने वकील कर्तव्यों और पक्षकार के प्रति अपने दायित्वों को बखूबी निभाते है लेकिन इस खुबसूरत वकील के चेहरे के पीछे एक चाहत ...एक ख्वाहिश और छुपी है और इसीलियें आप शेलेश कुमार जेन एडवोकेट के साथ साथ छुपे रुस्तम उस्ताद भी है ...आप को बालपन से ही पुराने दुर्लभ डाक टिकिट और पुराने सिक्के एकत्रित करने का शोक रहा है बचपन में यह शोक जिद बन बता और अब शेलेश जी वकील साहब का यह शोक जूनून बन गया है अपने वकालत के व्यसाय के साथ साथ आप अपने इस शोक को भी जूनून की तरह निभा रहे है यही वजह है के शेलेश जी के पास आज दुर्लभ ऐतिहासिक डाक टिकिटों के अलावा ऐतिहासिक दुर्लभ और बेशकीमती सिक्के भी जमा है इनके इस शोक को कोई पहचाने या न पहचाने लेकिन इतिहास और पुरातत्व मामले में रिसर्च स्कोल्र्स के लियें आप गाइड भी बन गए है विभिन्न कालों के ...विभिन्न धातुओं से बने सिक्के आपकी जिंदगी का सरमाया आपका खजाना है और बस वोह इन्हीं की खोज खबर में डूबे रहते है ..अपने वकालत के व्यवसाय के सभी कार्यों को बखूबी निपटाने के बाद जो वक्त भी इन्हें मिलता है परिवार के कामकाजों के बाद शेलेश जी यह वक्त सिर्फ अपनी यह पूंजी तलाशने में ही लगाते है और इसीलियें शेलेश जी आज कोटा के ही नहीं राजस्थान के कामयाब ऐतिहासिक सिक्कों के खजांची बन चुके है ऐसे जूनून से जुड़े भाई शेलेश जी को मुबारक हो बधाई हो सलाम हो ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...