आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अप्रैल 2012

कोटा सहित देश की कोंग्रेस पर सत्ता हावी

देश में कोंग्रेस का क्या हाल है आप लोगों की निगाह में है ....हर जगह कोंग्रेस संगठन जहाँ कोंग्रेस की सत्ता है वहां वहां सत्ता के इशारे पर कत्थक कर रहा है और हालात यह है के कोंग्रेस संगठन का सत्ता पर जरा भी कंट्रोल नहीं है ..पहले संगठन के इशारे पर नेता चला करते थे सत्ता चला करती थी लेकिन अब सत्ता के इशारे पर नेता या संगठन चला करते है ........हाल ही में ममता बनर्जी ने रेलमंत्री को पार्टी की नीतियों के खिलाफ रेल बजट करने पर मंत्री पद से बे आबरू करवा कर निकलवा दिया है ..उन्होंने देश को यह संदेश दिया है के पार्टी की नीतियों से बढ़ा कोई मंत्री या सत्ता नहीं है लेकिन हमारी कोंग्रेस में चाहे उत्तर प्रदेश हो चाहे उत्तराखंड हो चाहे राजस्थान हो यहाँ पार्टी की हेसियत सत्ता के आगे कुछ नहीं है ...सत्ता ही पार्टी के कार्यक्रम तय करती है मंत्री कार्यकर्ताओं की सुनते नही कहने को मंत्रियों को अपने प्रभार जिलों में राजस्थान सरकार ने भेजा है लेकिन सभी मंत्री सर्किट हाउस में मजे करने के आलावा कुछ ज्यादा नहीं कर रहे है ....कोटा में इन दिनों कोंग्रेस कार्यालय का तल्ख माहोल है और यह माहोल आने वाले कल के लियें घातक है यहाँ कब हंगामा ..हिंसा हो जाए दो चार व्यक्ति पार्टी छोड़ कर चले जाए या पार्टी में अनुशासन हीनता के लियें निष्कासित कर दिए जाएँ कहा नहीं जा सकता ..कोटा कोंग्रेस इन दिनों बारूद के ढेर पर है और वक्त रहते इन हालातों को नहीं सुधार तो फिर कोटा कोंग्रेस के हालातों की खबर एक दिन देश भर में सुर्ख़ियों की खबर रहेगी ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...