आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अप्रैल 2012

ख्वाजा की जियारत करने वाले चौथे पाकिस्तानी शासक हैं जरदारी

Email Print Comment
जरदारी चौथे पाकिस्तानी शासक हैं जिन्होंने अजमेर दरगाह की जियारत की है। उनसे पहले पूर्व राष्ट्रपति जिया-उल-हक, बेनजीर भुट्टो और परवेज मुशर्रफ भी अजमेर आ चुके हैं। पाक विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार पिछले साल जुलाई में दरगाह आई थीं। जरदारी के साथ उनके बेटे बिलावल ने भी जियारत की।

बिलावल का ट्वीट, हम भारत पहुंच गए हैं..

जरदारी के साथ आए उनके 23 वर्षीय बेटे बिलावल भुट्टो ने भारत पर पहुंचने पर सबसे पहले कहा - ‘एओए भारत आपके साथ शांति हो’। गहरे रंग का पठानी सूट पहने बिलावल ने ट्वीट कर अपने 14 हजार से अधिक ऑनलाइन प्रशंसकों को भारत की धरती पर कदम रखने की जानकारी दी। ऑक्सफोर्ड से पढ़े और पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल ने ट्वीट किया कि ओ भारत आपके साथ शांति हो। मैं अभी-अभी दिल्ली पहुंचा हूं। मेरी पहली यात्रा।

एओए के मायने संभवत:

‘अल्लाह हो अकबर’ है। बिलाल ने मुस्कुराते हुए स्वागत के लिए आए भारतीय अधिकारियों से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और मीडिया की ओर भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पालम हवाई अडडे पर उतरने के कुछ ही मिनट में वह अपने पिता के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास की ओर रवाना हो गए जहां उनके सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...