अगर आप लड़कियों के बालों पर गौरकरे या ध्यान से देखे तो आपको बहुत से राज पता चल सकते हैं। लड़कियों के बालों में बहुत से ऐेसे राज छूपे होते हैं जो बहुत कम लोगों को पता होते हैं।
इनके सुंदर बालों से व्यक्तित्व के बारे में भी जान सकते हैं। बालों का रंग, आकार और अंदाज देखकर आप बहुत सी बातें आसानी से जान सकते हैं।
- काले बाल मानसिक स्वस्थ, कर्मठ, विश्वास एवं उच्चजीवन शक्ति के परिचायक होते हैं तथा सफेद बाल मानसिक कमजोरी के।
- सिर में एक रोमकूप में एक बाल होना ही शुभ होता है। ऐसे बाल ही उत्तम होते हैं लेकिन यदि एक बाल में से कई शाखाएं निकली हों तो जातक की शक्ति कम करते हैं। ऐसे जातक दो विचारधाराओं के मध्य उलझे रहते हैं। किसी निर्णय तक नहीं पहुंच पाते जिससे सफलता नहीं मिलती।
-पतले बाल उत्तम स्वभाव, उदारता, प्रेम, दया, मृदुता, संकोच तथा संवेदनशीलता के प्रतीक होते हैं। इसके विपरीत मोटे एवं कड़े बालों वाले लोगों में उत्तम स्वास्थ्य एवं उच्च जीवनशक्ति होती है।
- सरल सीधे बाल आत्म संरक्षण, सरल स्वभाव, सीधी कार्य प्रणाली एवं स्वष्टवादिता के सूचक हैं। यदि बालों में सरलता की अपेक्षा लहरीलापन हो तो ऐसे जातक में विनम्र, सभ्य, कला, प्रेम, मित्रता एवं दयालुता के गुण होते हैं।
- घने बाल वाले लोग विद्याप्रेमी होते हैं तथा बिना बाल वाले लोगसम्पत्तिवान या फिर बिल्कुल दरिद्र होते हैं।
- काले, चिकने, मृदु आकर्षक तथा सरल बाल स्त्रियों को सौभाग्य, सम्पत्ति तथा स्वास्थ्य प्रदान करते हैं जबकि पीले, लाल, कर्कश, रूखे, छोटे तथा बिखरे बाल वाली स्त्रियां सदैव दु:खी रहती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)