आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जनवरी 2012

दुर्लभ घटना: 14 नहीं 16, 17 तारीख को मनाई जाएगी मकर संक्रांति!


आपको पढ़ कर आश्चर्य हो रहा होगा कि ये सूर्य की चाल से मनाया जाने वाला पर्व 14 कि जगह 17 को कब और क्यों मनाया जाएगा? दरअसल सितारो की चाल से संक्रांति पर्व की तारीख बढ़ रही है।

हर सौ साल में आगे बढ़ रहा मकर संक्रांति पर्व, इस साल तो 15 जनवरी को मनाया जाएगा लेकिन 2110 में 16 जनवरी को संक्रांति मनाई जाएगी।
कब कब मनाई गई संक्रांति-

17 वीं सदी में मकर संक्रांति 9 जनवरी को मनाई जाती थी, इस साल 2012 में ये पर्व 15 जनवरी को होगा और 2110 में 16 जनवरी को संक्रांति मनाई जाएगी। आपको शायद इस जानकारी पर विश्वास न हो क्योंकि मकर संक्रांति अक्सर 14 जनवरी को ही मनाई जाती रही है लेकिन यह सच है। ग्रहों की चाल में अंतर के कारण हर बार करीब 100 साल में मकर संक्रांति की तारीख एक दिन यानी 24 घंटे आगे बढ़ रही है।

ज्योतिषीय गणना से ही मकर संक्रांति पर्व की तारीख तय होती है। मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। आम मान्यता यही है कि सूर्य के मकर में प्रवेश करने की तारीख 14 जनवरी है लेकिन 4 साल पहले 2008 में जब यह पर्व 15 जनवरी को आया तो लोग आश्चर्यचकित थे। इस साल भी मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी। ज्योतिष के अनुसार 14 व 15 जनवरी की दरमियानी रात 12.58 बजे सूर्य मकर में प्रवेश करेगा।

क्यों हो रहा है ऐसा-

मकर संक्रांति की तारीख में बदलाव अयनांश (ग्रहों की चाल में अंतर) के कारण होता है। अयनांश की गति करीब 72 साल में 60 कला एक अंश (एक दिन) बढ़ती है। 17 वीं शताब्दी में संक्रांति 9-10 जनवरी को मनती थी। 18वीं सदी में 11-12 जनवरी, 19 वीं सदी में 13-14 जनवरी, 20 वीं सदी में 14-15 जनवरी को संक्रांति मनाई गई और अब 21वीं एवं आने वाली 22वीं सदी में संक्रांति 14, 15, 16 व 17 जनवरी की तारीखों में मनाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...