


कई सालों पहले विद्वानों द्वारा कुछ खास घटनाओं से भविष्य के संबंध में अंदाजा लगाया जाता था। यह सभी विशेष घटनाएं ही शकुन या अपशकुन हैं।
क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में छिपकली के गिरने से भी कई शकुन और अपशकुन जुड़े हुए हैं। वैसे तो छिपकली सभी के घरों में आसानी से देखी जाती है। लेकिन कई बार किसी घटना के इशारे में छिपकली जमीन पर भी गिर जाती है।
शकुन और अपशकुन की मान्यताएं पुराने समय से चली आ रही हैं। जबकि आज बहुत से लोग इन सारी बातों को अंधविश्वास का नाम देते हैं।
छिपकली सामान्य जीव है जो हमारे सभी के घरों में आसानी से दिखाई देती है। ऐसा माना जाता है कि छिपकली जब गिरती है तब ध्यान देना चाहिए कि वह किस दिशा में गिरी है? कहां गिरी है? यदि किसी व्यक्ति के शरीर पर गिरी है तो किस अंग पर गिरी है? ऐसे तमाम बातों से आने वाले कल में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत प्राप्त किया जा सकता है।
सामान्यत: किसी पुरुष के सीधे हाथ की ओर यदि छिपकली गिरती है तो इसे शुभ माना जाता है जबकि बाएं हाथ की ओर छिपकली गिरने पर अशुभ माना जाता है। स्त्रियों के संबंध में यह बात विपरित रहती है। उनके बाएं हाथ की ओर छिपकली पर गिरने पर शुभ फल प्राप्त होते हैं जबकि सीधे हाथ की ओर गिरने पर अशुभ फल झेलने पड़ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)