इस्लाम एक ऐसा धर्म है जो महिलाओं के सम्मान की बात करता है। पूरी दुनिया को इसकी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए क्योंकि हमने इस्लाम को गलत तरीके से पेश करने दिया। इस्लाम सर्वाधिक बेहतरीन लोकतंत्र का समर्थन करता है।
इस्लाम और लोकतंत्र विरोधाभासी ताकतें नहीं हैं बल्कि वे एक दूसरे का समर्थन करने वाली ताकतें हैं। हमें इस्लाम का नेतृत्व अनपढ़ और गैरजिम्मेदार लोगों के हाथों से बचाना होगा।
जल्द सामान्य होगी स्थिति: हिना
हिना रब्बानी खर का कहना है कि पाकिस्तानी संसद अभी ज्यादा पुरानी नहीं है और उनके मुल्क में थोड़ी खींचतान चल रही है,लेकिन जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा।
विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में हिस्सा लेने दावोस पहुंची हिना रब्बानी ने कहा, ‘पाकिस्तान में वैसा नहीं है, जैसा बाहरी दुनिया को दिखाई पड़ता है। पाकिस्तान में संसद काफी नई है। अभी लोगों को इसे अपनाना बाकी है।’ उन्होंने कहा,‘थोड़ी खींचतान चल रही है, लेकिन यह बहुत खराब स्थिति नहीं है। चीजें बहुत जल्द ठीक हो जाएंगी।’
सम्मेलन में ‘लोकतंत्र’ पर आयोजित बहस के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने विकसित देशों पर निशाना साधा और कहा कि इन्हीं लोगों ने पाकिस्तान में सैन्य तानाशाही का समर्थन किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)