आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जनवरी 2012

दुनिया के सबसे डेडली वेपंसः एक मिनट में उड़ जाते हैं दर्जनों के चीथड़े

अगर दुनिया के सबसे घातक हथियारों की बात की जाए तो इसमें भी दो श्रेणियां हैं, मैकेनिकल हथियार एवं नॉन मैकेनिकल हथियार। यहां हम दुनिया के 10 सबसे घातक हथियारों के बारे में बता रहे हैं।



ये हथियार इतने घातक हैं कि कुछ ही सेकेंड में ये किसी भी इंसान की जान ले सकते हैं। इनके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का उद्देश्य मात्र आपको इनसे अवगत कराना है।


1o. Heckler-Koch HK MG4 MG 43 Machine Gun जर्मन कंपनी हेक्लर एंड कोच द्वारा डिजाइन की गई लाइट वेट 5.56mm मशीनगन।

9. Accuracy International AS50 Snipe Rifle ब्रिटिश कंपनी एक्यूरेसी इंटरनेशनल द्वारा तैयार की गई AS50 स्नाइप राइफल का वजन 14.1 किलोग्राम है। इसकी निशाना लगाने की शुद्धता 1.5 MOA है।

8. F-2000 Assault rifle एसॉल्ट राइफल F2000 को डिजाइन किया है बेल्जियम की एफएन हर्स्टल कंपनी ने।

7. Heckler & Koch HK 416 Assault Rifle अमेरिकन M4 के इस अपग्रेडेड वर्जन HK 416 को भी हेक्लर एंड कोच द्वारा तैयार किया गया है।

6. XM307 ACSW Advanced Heavy Machine Gun यह XM307 ACSW एडवांस्ड 25mm ग्रेनेड मशीनगन है। 2,000 मीटर की दूरी से किसी इंसान को मारने और हल्के वाहनों, वाटरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर को 1,000 मीटर की दूरी से नष्ट करने की क्षमता। 25mm प्वाइंट डेटोनेटिग एयर बर्स्ट स्टाइल गोलाबारी, 260 राउंड प्रतिमिनट।

5. Kalashnikov AK 47 Assault Rifle from Russia मिखाइल कलाशिनकोव द्वारा सोवियत संघ में तैयार की गई AK-47, 7.6*39mm एसॉल्ट राइफल का द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान प्रयोग शुरू किया गया।

4. MG 3 Machine Gun from Germany 7.62*51mm जर्मन मशीनगन। द्वितीय विश्वयुद्ध के समय अस्तित्व में आई इस मशीनगन को 30 देशों की सेनाओं द्वारा अपनाया गया।

3. Uzi Sub-machine Gun मेजर यूज़िअल गल द्वारा इज़राइल में डिजाइन की गई यूजी सबमशीनगन।

2. Thompson M1921 M1928 Submachine Gun/ Tommy Gun वर्ष 1919 में जॉन टी थॉम्पसन द्वारा तैयार की गई M1921 M1928 मशीनगन। इसे टॉमी गन और ट्रेंक ब्रूम के नाम से भी जाना जाता है।

1. DSR-Precision DSR 50 Sniper Rifle जर्मनी में तैयार की गई इस DSR 50 स्नाइपर राइफल में शक्तिशाली 50 कैलिबर राउंड दागने की क्षमता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...