आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 दिसंबर 2011

रानी को खुश करने सिर पर लगाया बकरे का सींग, और घूमा गांव| Email

शिमला.

नग्गर में गनेड़ उत्सव शुरू

धरोहर गांव नग्गर में गनेड़ उत्सव शुरू हो गया है। इस मौके पर गांव के एक व्यक्ति के सिर पर रणका नाम बकरे के सींग लगाकर उसे पूरे गांव में घुमाया जाता है। माता त्रिपुरा सुंदरी के कारदार जोगिंद्र आचार्य ने बताया कि त्योहार सदियों से मनाया जा रहा है।

क्या है मान्यता

मान्यता है कि पुराने समय में राजा के आदेश पर रानी को खुश करने के लिए गांव के एक व्यक्ति के सिर पर बकरे के सींग लगाकर उसे गांव में घुमाया जाता था। इसी परंपरा का आज भी निर्वहन किया जाता है। उत्सव में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

बुरी शक्तियों को गालियां

इस माह अश्लील गालियों बोल कर बुरी शक्तियों को भगाया जाता है। आचार्य ने बताया कि इस मौके पर लोगों ने गांव की परिक्रमा की और हर घर में अखरोट फेंके गए। उत्सव में रस्सा-कशी का आयोजन भी किया गया। इसमें नग्गर और जाणा के लोगों ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...