आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 दिसंबर 2011

लाश की जेब-अंडरवियर-जुराब-कपड़ों से हुई नोटों की बारिश, चौंके लोग!


चंडीगढ़.अमृतसर के व्यापारी मोहनपाल सिंह की सोमवार रात इंटर स्टेट बस टर्मिनस पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। शवगृह में रखते वक्त व्यापारी की जेब, अंडरवियर, जुराबों और कपड़ों से 19 लाख 47 हजार 730 रुपए की नकदी मिली। वह दिल्ली से लौट रहा था।

दौरा पड़ने पर उन्हें जीएमएसएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। सर्च मैमो बनाने के लिए कांस्टेबल राजबीर ने जब जांच की तो मोहनलाल की जेब, जुराबों, अंडरवियर और कपड़ों से करीब 19.5 लाख कैश मिला। इतनी राशि देख पीसीआर कर्मी और डॉक्टर हैरान रह गए।

आईजी प्रदीप श्रीवास्तव ने पीसीआर के ड्राइवर गंगा प्रसाद, लेडी कांस्टेबल मोनिका और सुमन को क्लास वन सर्टिफिकेट देकर और पांच हजार नकद इनाम देकर सम्मानित किया। सर्च मैमो बनाने वाले अस्पताल के कांस्टेबल राजबीर को भी सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...