आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 दिसंबर 2011

राजस्थान में मोलाना फजले हक के प्रबन्धन से बदलने लगे हैं मदरसों के हालात

राजस्थान में मदरसा बोर्ड के चेयरमेन जनाब मोलाना फजले हक ने एक माह पूर्व ही कार्यभार ग्रहण किया है लेकिन उनके कार्यभार सम्भालते ही राजस्थान के मदरसों की तस्वीर बदलने लगी है ..मदरसों में पेरा टीचर्स ..कम्प्यूटर और बिल्डिंग फंड की घोषणा से सभी मदरसे से जुड़े लोग खुशियाँ मना रहे हैं और पैरा टीचर्स भी अब खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं ....... मोलाना फजले हक ने राजस्थान सरकार में मदरसा बोर्ड का कार्यभार ग्रहण करते ही सबसे पहले टोंक फिर बाड़मेर और जालोर..अलवर..जयपुर..कोटा बारां झालावार उदैपुर चित्तोड़ सहित कई जिलों के दोरे किये अच्छे मदरसों को एक लाख रूपये और बिल्डिंग फंड दिया जबकि खराब मदरसों को हालात सूधारने की हिदायत और मदद का आश्वासन दिया ..राजस्थान के तीन हजार से भी अधिक मदरसों में पेरा टीचर्स कम्प्यूटर टीचर्स लगवाये और दो करोड़ रूपये का फंड मदरसों पर खर्च करने के प्रयास तेज़ हो गये हैं ....मदरसा बोर्ड की कार्य भाषा उर्दू की तय्यार की गयी है ॥ जिला स्तर पर कोई भी मुस्लिम बच्चा निरक्षर न रहे उसे दीनी और दुनयावी तालीम मिले इसके लियें उन्होंने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं ..मोलाना फजले हक ने करीब एक हजार मदरसों के रजिस्ट्रेशन की पेंडिंग फायलों के निस्तारण के लियें नियमों का सरलीकरण किया है और दो हजार से भी अधिक रिक्त पढ़े पैरा टीचर्स के पदों की स्वीक्रति राजस्थान सरकार से मनागी गयी हैं ......यह सब इसलिए सम्भव हो रहा है के खुद मोलाना फजले हक का बचपन मदरसों में गुजरा है वोह मदरसा शिक्षा व्यवस्था अव्यवस्था का सच जानते हैं और मदरसों को क्या जरूरत है उसकी नब्ज़ पहचानते है ..मदरसा शिक्षा से जुड़े होने ..बहतरीन वक्ता और पत्रकार सम्पादक का गुण उनमे होने के कारण ही उन्होंने कोंग्रेस की कई कमजोर सीटों पर कोंग्रेस के पक्ष में तकरीर कर कोंग्रेस की हारी हुई बाज़ी जीत में बदल डाली है ...तो जनाब यह है राजस्थान में मदरसों की तस्वीर बदलने काय कल्प होने की शुरुआत का सच .... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...