तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
26 दिसंबर 2011
डोक्टर हडताल के लियें सरकार की वायदा खिलाफी और लापरवाही तो ज़िम्मेदार नहीं
राजस्थान में डोक्टर इस शासन काल में कई बार हडताल पर गये हैं उन्हें कई बार आश्वासन मिले हैं और इस बार भी पहले चेताक्र वार्ता कर हडताल पर गये हैं आखिर बार बार वार्ता बार बार वायदे फिर जब वायदा पूरा नहीं होता तो बताओ डॉक्टरों की हडताल के पीछे कोन गेर ज़िम्मेदार है किसकी ज़िम्मेदारी थी जो डॉक्टरों से क्या गया वायदा वक्त पूरा करती ...... अब जब डॉक्टर हडताल पर हैं ..तो सरकार तो असफल ही कहलाएंगी ना जनता का क्या जनता तो रोज़ मरती है सरकार को इससे क्या लेना देना .वेसे भी सरकारी अस्पतालों की हालत आप खुद ने तो देखी ही होगी वहां सरकार की क्या व्यवस्था और क्या निगरानी है ..सभी निजी चिकित्सालयों के सहारे हैं अब बताइए डॉक्टरों की हडताल के पीछे ज़िम्मेदार खुद चिकित्सक या वायदा खिलाफी सरकार है .अगर आप सरकार को इसके पीछे ज़िम्मेदार मानते है तो देख लेना आगे गुर्जर आन्दोलन की गूंज चल रही है तो पंच सरपंच प्रतिनिधियों की आवाज़ आन्दोलन की है और वकील भी हडताल की ताल थोक रहे हैं इसीलियें कहते हैं के सरकार में बेठो मत और अगर बेठो तो फिर जनता या हडताली लोगों से जो वायदा करो वोह वक्त पर पूरा करो ..... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)