सेटेलाइट सर्वे में जमीन के नीचे सोना होने के संकेत के बाद कंपनी ने प्रॉस्पेक्टिंग लाइसेंस लेकर ड्रिलिंग के जरिए जमीन के नीचे इस धातु का पता लगाया। कंपनी द्वारा 21 वर्ग किमी के जिस क्षेत्र के लिए पूर्वेक्षण अनुमति ली, उसमें से तीन किलोमीटर लंबी पट्टी में सोने का भंडार मिला है।
अब तक करीब दो हजार मीटर तक कंपनी खुदाई कर चुकी है, जिसमें 17 मीट्रिक टन सोना मिलने का अनुमान लगाया गया है। अगले एक साल में यहां दस हजार मीटर खुदाई की जाएगी। 17 हजार किलो हीरे के बाद अब मध्यप्रदेश की धरती सोना भी उगलेगी। सिंगरौली जिले के तीन किमी लंबे क्षेत्र में लगभग 17 हजार किलो सोने का भंडार मिला है। जबकि चार स्थानों पर खोज जारी है।
नहीं बनानी पड़ेंगी कोलार जैसी सुरंगें : उम्मीद की जा रही है कि इस खुदाई में सोने का भंडार और बढ़ सकता है। खास बात यह है कि टीलेनुमा गुरहर पहाड़ से सोना निकालने के लिए कोलार की तरह सुरंगें नहीं बनानी पड़ेंगी।
यहां कम गहराई पर ही यह धातु होने से खुली खदान के जरिए उत्खनन होगा, जिससे सोना निकालने की लागत भी कम आएगी। जियो मैसूर ने यहां सोने की खदान के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू भी किया है। खनिज विभाग के सचिव एसके मिश्र के अनुसार, पूर्वेक्षण का काम पूरा होने के बाद यहां सोना उत्खनन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
हीरा उत्खनन पर केंद्र सहमत : केंद्र सरकार ने रियो टिंटो को प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में हीरे की खदान लगाने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। रियो टिंटो ने यहां 270 लाख कैरेट हीरे के भंडार का पता लगाया है। कंपनी बंडर डायमंड माइन का काम 2016 तक शुरू करने की तैयारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)