पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत गठित केंद्रीय सुपरवाइजरी बोर्ड, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सर्वोच्च तथा सबसे सशक्त नीति निर्धारक समिति होती है।
यह समिति प्रसव पूर्व निदान तकनीक, लिंग चयन तकनीक तथा इन तकनीकों के दुरुपयोग के खिलाफ अपनी सिफारिशें सीधे केंद्र सरकार को भेजती है। देश भर में यह कानून इसी केंद्रीय सुपरवाइजरी बोर्ड के माध्यम से ही क्रियान्वित किया जाता है।
महापौर डॉ. जैन को मुंबई में 14 जनवरी को आयोजित होने वाली बोर्ड की 18 वीं बैठक में भी आमंत्रित किया गया है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद करेंगे। बैठक में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ भी उपस्थित रहेंगी। इस उपलब्धि के लिए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने फोन पर महापौर को बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)