जयपुर.देखने में तो यह किसी दूसरे ग्रह का खूंखार जानवर प्रतीत होता है, लेकिन वास्तव में यह तस्वीर एक भारतीय की जांबाज है जो दुश्मन को मटियामेट करने के लिए अकेले ही कुलाचे भरते हुए आगे बढ़ रहा है। मौका है राजस्थान के मरुस्थल में चल रहे सबसे बड़े युद्धाभ्यास का जिसे ‘सुदर्शन शक्ति’ नाम दिया गया है।
जिसमें थल सेना और वायु सेना एक साथ हिस्सा ले रही है।
उद्देश्य -नए सिरे से विकसित किए गए राडार, यान, गाइडेड मिसाइल, बम और अंतरिक्ष उपकरणों का परीक्षण करना।
विशेषता - यह पहला मौका है जब युद्धाभ्यास में थल व वायु सेना एक साथ भाग ले रही है। युद्धाभ्यास रात में भी जारी है, ताकि रात्रिकालीन युध्द में महारथ हासिल हो सके।
अभ्यास ही कुशलता की ओर ले जाता है।
जवाब देंहटाएं