यह नजारा रविवार सुबह बंगाली चौराहे के समीप ईश-कृपा गार्डन में आयोजित सन टू ह्यूमन मेडिटेशन कैम्प में नजर आया। दरअसल यहां मानव जीवन के जन्म से लेकर मृत्यु तक के हर हिस्से को हंसते-खेलते जीने के बारे में बताया गया था।
इसमें बच्चे के जन्म की खुशी, उसकी पढ़ाई, नौकरी, शादी, मौत और उसके बाद उठावने तक में लोग हंसते हुए शामिल हुए। कैम्प के आयोजक पप्पू भैया ने बताया कि इस कैम्प में हम बताते हैं कि कैसे जीवन के हर पल को उत्साह से जिया जाए और हमारी दिनचर्या कैसी हो जिससे हमें सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो। कैम्प में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)