आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 दिसंबर 2011

'दिग्गी' का दांव, बेटे को विरासत सौंपने की तैयारी!


गुना. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी राजनीति की प्रथम सीढ़ी रही राघौगढ़ विधानसभा की राजनीतिक कमान अपने पुत्र जयवर्धन सिंह को सौंपेंगे। इसके लिए बुधवार को विधानसभा की सबसे आखरी पोलिंग के गांव कोलुआ से युवराज का क्षेत्र की राजनीति में प्रवेश हो रहा है।

इसके लिए श्री सिंह एक दिन पूर्व यानी मंगलवार को परिवार सहित यहां पहुंच गए हैं। श्री सिंह अपने पुत्र की पदयात्रा का हरि झण्डी दिखाकर विधिवत शुभारंभ करेंगे। जयवर्धन सिंह का जन्म 9 जुलाई 1986 को दिल्ली में हुआ था।

उन्होंने प्रायमरी शिक्षा मसूरी में प्राप्त की इसके बाद वह दून स्कूल देहरादून आए और यहां से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स किया है। उन्होंने बुंदेलखंड पैकेज पर दो वर्ष तक कार्य किया। वर्तमान में वह अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एमबीए की डिग्री ले रहे हैं।

डेढ़ वर्ष की अवधि वाले इस कोर्स में उनका यह पहला साल है। वह 2013 के विस चुनावों के पहले वापस आ जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...