आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 नवंबर 2011

दीपावली की राम राम मगर उपहार से तोबा तोबा

जी हाँ दोस्तों कुछ लोग इस जमाने में अगर ईमानदार मिल जाए तो उन्हें सेल्यूट करने को जी चाहता है हमारे राजस्थान सरकार के पुलिस सेवा के एक अधिकारी उप अधीक्षक भाई चन्द्र शील ठाकुर कोटा में सर्किल इंचार्ज है अपने कार्यकुशलता में वोह कितने कामयाब है यह तो नहीं कह सकते लेकिन इस सदी में पुलिस में कोई हो और ईमानदार हो तो अजीब सा लगता है ..............दोस्तों वेसे तो देश में अधिकतम लो ईमानदार है लेकिन उन्हें जब मोका मिलता है तो वोह फिसल जाते है ..कोटा में तेनात आर पी एस अधिकार ठाकुर चन्द्रशील को कई लोगों ने जब दीपावली की राम राम के नाम पर उपहारों और मिठाई गिफ्ट के नाम पर प्रोभन देना चाहा तो उन्होंने तोबा कर ली और सामजिक मर्यादाओं को लांघ कर खुद के दफ्तर में एक सार्वजनिक सुचना लगा डाली जिसमे साफ़ तोर पर हिदायत थी की दीपावली की राम राम तो स्वागत है लेकिन गिफ्ट उपहार मिठाई से तोबा है सभी चीज़े अस्वीकार्य है ...वेसे तो राजस्थान पुलिस सेवा साहित सभी कर्मचारी नियमों में यह कानूनी पाबंदी है के वोह गिफ्ट वगेरा नहीं स्वीकारे लेकिन यह मेरा भारत महान है यहाँ रिश्वत का एक तरीका एक प्रलोभन गिफ्ट और मिठाई उपहार भी है ..लेकिन भाई चन्द्रशील ने कोटा में इस संस्क्रती की खुले आम मुखालफत की है और दुसरे अधिकारीयों को भी अपने गिरेबान में झाँक कर देखने को मजबूर कर दिया है के दीपावली जेसे शुभ अवसर को मिलन तक तो सीमित रखा जाए लेकिन कोई अगर इस त्यौहार को हथ्यार बना कर रिश्वत या प्रलोभन संस्क्रती को बढ़ावा दे तो यह कतई मंजूर नहीं होना चाहिए आर पी एस अधिकारी भाई चन्द्र शील के इस साहसिक कार्य के लियें उन्हें मेरा सलाम .............. अक्खतर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...