आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 नवंबर 2011

कितना फर्क है सच बोलने और बोलने की आज़ादी का

दोस्तों सभी जानते है के भाजपा कोंग्रेस और कोंग्रेस भाजपा नेताओं के खिलाफ रोज़ मर्रा जहर उगलते रहते हैं ..दिग्विजय कभी आर एस एस और नरेंद्र मोदी को साम्प्रदायिक कहते हैं गोधरा के बाद गुजरात के दंगों के आरोपी कहते हैं ..राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हों या फिर कोई भी कोंग्रेसी नेता सभी आडवाणी की रथ यात्रा से लेकर मोदी के उपवास और गुजरात साम्प्रदायिकता के मामले में बयान देते रहे है आज तक किसी भी सरकार या कानून ने उनके खिलाफ कहीं कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की है लेकिन दोस्तों यही बात राजस्थान में कोंग्रेस सरकार के कार्यकाल में दलित और मुस्लिमों को कहना महंगा पढ़ गया है और अब उन्हें कानूनी कार्यवाही के दोर से गुज़ारना पढ़ेगा ..दोस्तों वेसे तो आरोप हास्यास्पद से लगते है और रोज़ जो लोग खासकर कोंग्रेस के बढ़े लोग कहते हैं वही उन्होंने कहा है लेकिन छोटा मुंह बढ़ी बात होती है इसलियें उन्हें सजा तो मिलना ही चाहिए में कोटा में विज्ञान नगर पुलिस दुवारा की गयी कार्यवाही से आप सभी को अवगत कराता हूँ जो कार्यवाही वर्तमान में अतिरिक्त नगर दंड नायक कोटा के यहाँ विचाराधीन हो गयी है ..........अतिरिक्त नगर दंडनायक के नोटिस में कहा गया है के मुझे इस विश्वसनीय इत्तिला द्वारा यह प्रतीत कराया गया है की आप गेर सायल द्वारा राधाक्रष्ण मन्दिर के पास खुले चोक में समाजी इन्साफ कोंग्रेंस पोपुलर फ्रंट ऑफ़ इण्डिया के बेनर लगाकर एक मीटिंग रखी ....मीटिंग में आप गेर सय्लान द्वारा वक्तव्य दिया गया तथा २६..२७..नोव्म्बर को पोपुलर फ्रंट ऑफ़ इण्डिया की घोषणा पर दिल्ली रामलीला मदन में जाने व् अपना रिज़र्वेशन कराने व् टोकन लेने की बात कही ..आर एस एस संघ के खिलाफ बोले आडवानी जी की रथयात्रा को तीर्थयात्रा करने और गुजरात में गोधरा दंगों के बारे में नरेंद्र मोदी का विरोध किया ..पूंजीपतियों व् स्वर्ण जाती के लोगों द्वारा दलित और मुस्लिम समाज के ऊपर अत्याचार करने का ज़िक्र किया जिसमे भी अन्य वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने एवम साम्प्रदायिकता भडकाने का प्र्यास्क किया आदि एवम यह सम्भाव्य है की आप परिशान्ति भंग करेंगे या ऐसा कार्य करेंगे जिससे की संभवतया परिशान्ति भंग होगी .................तो दोस्तों अतिरिक्त नगर दंडनायक कोटा को कोंग्रेस शासित राज्य के विज्ञाननगर कोटा के एक थानाधिकारी ने रिपोर्ट दी और इन जनाब ने ऐसा का ऐसा ही अपराधनामा तय्यार कर इस बैठक में शामिल हुए नावेद अख्तर अंसारी .अब्दुल रहीम ..मोहम्मद आरिफ ...हबीबुल्ला ..शोएब अहमद को क्कार्य्वाही करने के लियें न्यायालय में तलब कर जवाब माँगा है .............देखा सरकार भाजपा के नेताओं के खिलाफ बोलने पर कितने कठोर कदम उठाती है ..लेकिन अब इसी सरकार में इससे भी कहीं अधिक कोंग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ..मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बोला है कोंग्रेस की इस इमानदार सरकार के ईमानदार अधिकारी अब शायद इन लोगों के खिलाफ भी ऐसी कार्यवाही कर निष्पक्षता का परिचय देंगे ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...