आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 नवंबर 2011

क्यूं बार-बार डसता है 'यह' काला नाग, कैसे हर बार बच जाती है 'वह'!


मिर्जापुर। शहर के विजयपुर में एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आए है। यहां एक महिला को काले नाग ने 12 दिनों में 6 बार डसा। फिर वह महिला हर बार जीवित बच जाती है। जरा सोचिए...किसी को बारह दिन में छह बार यदि काला नाग डसे और वह जिंदा रहे तो ताज्जुब जैसा लगता है। लेकिन यही सच है।

जानकारी के मुताबिक, सर्प दंश से बेहोश होने वाली मंजू दवा पिलाते ही उठ कर बैठ जाती है। पूरे गांव में मंजू और सर्प के पूर्व जन्म के रिश्ते का अंधविश्वास छाया है। बताते हैं कि मंजू की शिवप्रकाश से एक साल पहले शादी हुई है। पूरा परिवार हलकान है। रात आंखों में गुजर जा रही है। हर वक्त सांप के आने का खतरा मंडराता रहता है।

परिवार वाले मंजू को सांप के काटने के बाद वैद्य के पास ले गए। दवा पिलाने के कुछ ही देर बाद मंजू होश में आ गयी। दिवाली से सांप काटने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह बदस्तूर जारी है। हर बार सांप मंजू की चारपाई पर चढ़ कर रात में सोते समय ही डसता है।

मंजू के मुताबिक, हर बार वह सांप को डसते हुए देखती है। चिल्लाती है। जबतक घर वाले आते है सांप भाग जाता है। पूरा परिवार भयभीत है। गांव के लोगों को आशंका है कि मंजू और सांप में कहीं पिछले जन्म का रिश्ता तो नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...