आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 नवंबर 2011

कोटा के वकीलों के लियें विधि मंत्री शान्ति धारीवाल ने खोला घोषणाओं का पिटारा

राजस्थान सरकार के विधि और न्याय मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने आज कोटा के वकीलों के एक कार्यक्रम में खुद को वकीलों का पुराना साथी बताते हुए उनके दुक्ख दर्दों पर मरहम लगाने के लियें करीब एक करोड़ रूपये की सुविधाएँ देने की घोषणा के साथ कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की और कोटा के वकील इन घोषणाओं से गद गद हैं ....शांति धारीवाल आज कोटा अभिभाषक परिषद की ओर से आयोजित टेलीफोन डाइरेक्ट्री विमोचन ..इंटरनेट उदघाटन ओर वातानुकूलित भवन के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे ..शांति धारीवाल ने कहा के आज जो कुछ ही हो रहा है उसके लियें थोड़े बहुत हम यानी वकील भी दोषी हैं उन्होंने बुनियादी समस्याओं की तरफ इशारा करते हुए कहा के पारिवारिक न्यायालयों में वकीलों को सीडियां चड़ने से मना है लेकिन जहाँ पारिवारिक न्यायालय नहीं है वहां वकील ही पेरवी करते है तो फिर इस विरोधाभास पर वकील आवाज़ क्यूँ नहीं उठाते ..धारीवाल ने कहा के फास्ट ट्रेक कोर्टों में ऐ सी जी एम के अधिकारी को पदोन्नत कर जज बना दिया जाता है ओर फिर उस पर प्रतिमाह १४ केस निस्तारण की तलवार लटका दी जाती है आखिर खुद ही सोचें के ऐसे में क्या न्याय होना संभव है फिर तो बस फेसले ही होंगे .....धारीवाल ने कहा की हम जानते है कोटा न्यायालय में वकीलों जजों रीडरों ओर पक्षकारों के लियें पर्याप्त सुविधा नहीं है इसके लियें पहले भी कुछ काम हुए है लेकिन अब वोह खुद उनके विधायक कोष से पचास लाख रूपये अदालत परिसर की सुविधायों के विस्तार में लगायेंगे जबकि इतनी ही राशि वोह नगर विकास न्यास से भी अदालत परिसर में खर्च करने का आग्रह करेंगे ..धारीवाल ने कहा के कोटा एक ऐसी जगह है जहां वकीलों को राजस्थान में सबसे पहले प्लाट दिए जा रहे है लेकिन उसकी कीमत के मामले में वोह कानून के चलते कोई कार्यवाही करने में असमर्थ है फिर भी वोह प्रयास करेंगे की कोटा के वकीलों को यथासम्भव फायदा पहुंच सके ..इस अवसर पर नगर निगम की तरफ से कोटा की लाइब्रेरी में किताबों के लियें एक लाख रूपये का अचेक दिया गया ....धारीवाल ने इस अवसर पर वकीलों को अधिक कार्यदिवस बढाने ओर पक्षकारों के साथ न्याय करने की भी सलाह दी उन्होंने कहा के में जो कुछ भी कह रहा हूँ यह आप लोगों के बीच का आदमी होने की वजह से कह रहा हूँ में आपके बीइच विधि मंत्री या सरकार के मंत्री प्रतिनिधि के रूप में नहीं आया हूँ उन्होंने उच्च न्यायलों को भी फास्ट ट्रेक की तरह से काम करने की सलाह दी .......इसके पूर्व कोटा जिला कलेक्टर जी एल गुप्ता ..कोटा दक्षिण के विधायक ओम बिरला ओर पूर्व सांसद रघुवीर सिंह कोशल ने भी वकीलों को सम्बोधित किया ....कोटा दक्षिण के विधायक ओम बिरला ने अदालत परिसर में पंखे लगवाये है ..तीन शेड लगवाया है ..वातानुकूलित भवन के लियें एयर कन्डीशन दिए है ओर भविष्य में भी वकीलों की मदद का आश्वाशन दिया है उन्होंने वकीलों के समक्ष अपना भाषण खुबसूरत ओर सराहनीय अंदाज़ में किया ..........................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...