आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 नवंबर 2011

तिरंगे का अपमानः सुषमा और शिवराज सहित चार के गैर जमानती वारंट



भोपाल/सीहोर । नसरुल्लागंज की एक अदालत ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के खिलाफ राष्ट्रध्वज के अपमान के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। इनके साथ तत्कालीन कलेक्टर संदीप यादव (वर्तमान में कलेक्टर गुना) सहित सीहोर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुनाथसिंह भाटी के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। इन्हें 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह था मामला
विदिशा लोकसभा सीट से नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज जीती थीं । 31 मार्च 2010 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी के नसरुल्लागंज में अभिनंदन समारोह आयोजित किया था। इसमें एक बालिका को भारत माता का स्वरूप दिया गया था। उसके हाथ में राष्ट्रीय ध्वज थमाया गया था, जो उल्टा था। बालिका को इसी स्थिति में हेलीपेड से ही मुख्यमंत्री के काफिले से आगे लगभग आधा किमी पैदल चलते हुए सभा स्थल तक ले जाया गया था। यहां चौहान, स्वराज, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी, तत्कालीन जिला कलेक्टर संदीप यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत : फरियादी द्वारका जाट ने कोर्ट में परिवाद दायर किया। इसमें सुबूत के तौर पर फोटोग्राफ व कार्यक्रम की सीडी उपलब्ध कराई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...