आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 नवंबर 2011

कम्प्यूटर विकास युग में खुदा की दी हुई एक नियामत है

जहां तक हम कम्प्यूटर और उसके उपकरण और शब्दावली के बारे में बात करें तो में बता दूँ के इसका सामान्य अर्थ टू कम्प्युट अर्थात संगणक यानी गन्ना करने वाला होता है जिसे सामान्य अल्फाजों में हम कह सकते है के कम्प्यूटर एक दाता प्रोसेसिंग उपकरण होता है जो पढ़ और लिख सकता है गिनती गणना कर सकता है . तुलना कर सकता है दाता की हरी मात्र की गति सटीकता विश्वसनीयता के साथ संग्रहण कर सकता है ............यह दिए हुए निर्देशों पर काम करता है एक बार इसमें जो फीड कर प्रोग्रामिंग कर दी जाती है यह उन सभी निर्देशों की पालना करता है ..इसकी कार्यप्रणाली स्वचालित होती है ..यह एक डिजिटल उपकरण है ..यह इलेक्ट्रोनिक अव्य्व्यों का प्रयोग होता है जेसे ट्रांजिस्टर ..रजिस्टर..डायोड और सर्किट .वर्तमान में कम्प्यूटर की पांचवीं पीडी चल रही है छटी पीडी के कम्प्यूटर शीघ्र ही हमारे सामने आने वाले हैं .............यह नये कम्प्यूटर हमारी संवेदनाओं को भी महसूस कर सकेंगे चीन में अविश्क्र्ट अबाक्स को संसार का पहला कम्प्यूटर कहा जाता है जिसमे पञ्च तारों वाले फ्रेम पांच पांच मनके फिरे होते थे ..इन्हें इधर उधर खिसका कर गणित के सवाल हल किये जाते थे .इस अबकास को गिनतारा भी कहा जाता था .कम्यूटर एंलों और डिजिटल होते हैं एंलों कम्प्यूटर में वोल्टेज मेकेनिकला गति भोतिक मात्रा के आयामों का संख्यांक किया जाता है .डिज़िटल कम्प्यूटर में प्राण बैनेरी नोटेशन होता है यह बहुमुखी और आधुनिक होते है .........सुचना प्रोद्योगिकी अधिनियम की धारा २ झ के तहत कम्प्यूटर कोई इलेक्ट्रोनिक मेग्नेटिक ओप्टिकल अथवा अन्य किसी युक्ति की प्रगति ओटी है जो संयुक्त प्रबन्धन के निर्देशों का कुशलता से पालन करता है कहा गया है ...खुदा ने इश्वर ने हमे एक ऐसी नियामत दी है तो फिर हम इसका दुरूपयोग छोड़ आकर सदुपयोग में क्यूँ ना लग जाएँ ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. कम्प्यूटर आज एक लत है। इसने हमें व्यस्त कर दिया है। थोड़ा समय अपने लिए निकालने की भी तरकीब ढूंढनी चाहिए।

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...