आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 नवंबर 2011

पति ने दी 30 किलो रेजगारी, थैला फटा, अदालत में हुई दंपती में मारपीट

| Email
हिंडौन सिटी.अदालत में विचाराधीन तलाक के एक प्रकरण में सोमवार को अदालत के निर्देश पर पति की ओर से पत्नी को हर्जा-खर्चे के 5 हजार रुपए एक-एक के कलदार में दिए जाने पर उनमें अदालत परिसर में ही मारपीट हो गई।

लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को दूर किया। पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है। करसौली निवासी मछला देवी का पति हिंडौन की जाटव बस्ती निवासी हेमेन्द्र जाटव से अदालत में तलाक का मामला चल रहा है।

याचिका पर सुनवाई के दौरान मछला देवी को गांव से अदालत आने-जाने में होने वाले खर्चे के रूप में अदालत ने एक हजार रुपए प्रतिमाह देने के लिए उसके पति हेमेन्द्र जाटव को निर्देश दिए थे। सोमवार को पति हेमेन्द्र जाटव ने हर्जा-खर्चे के 5 हजार रुपए एक-एक के कलदार के रूप में अदालत में प्रदान किए। रास्ते में कलदारों की थैली फट गई। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया था।

पीड़िता के वकील ने बताया कि हेमेन्द्र जाटव पूर्व में 2 जुलाई को भी हर्जा-खर्चे के 4 हजार रुपए इसी तरह एक-एक के कलदार के रूप में लाया था। सोमवार को अदालत परिसर में हुई मारपीट के बाद पीड़िता मछला देवी की ओर से पति हेमेन्द्र आदि के खिलाफ रिपोर्ट पेश की गई है।

थाने के सहायक निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अदालत परिसर पहुंची और विवाद को शांत किया। पीड़ित महिला की ओर से पेश की गई रिपोर्ट की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...