आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 नवंबर 2011

10 को चंद्र ग्रहण इसलिए 15 दिन पहले से शुरु करें ये काम क्योंकि


10 दिसंबर को चंद्र ग्रहण है। इस ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए कल के शुभ मुहूर्त से उपाय करना शुरू कर दें। कल चंद्रमा की तिथि द्वितिया है। इस तिथि से चंद्रमा का कोई भी उपाय शुरू करें तो ग्रहण के बुरे असर से बच जाएंगे। इस ग्रहण का विशेष प्रभाव मेष, मिथुन वृष, सिंह, कन्या और मकर राशि वालों पर पड़ेगा। ज्योतिष के अनुसार इन राशि वालों को ग्रहण नहीं देखना चाहिए क्योंकि यह ग्रहण वृष राशि में ही होगा और इससे इन राशि वालों पर भी असर पड़ेगा।

इस ग्रहण पर इन राशि वालों को रोग, दुर्घटना, मानसिक रोग और तनाव से बचने के लिए राहु से संबंधित उपाय करने चाहिए।

लाल किताब के अनुसार कुछ उपाय ऐसे हैं जिनको करें तो राहु के प्रकोप से बच सकते हैं। इस ग्रहण पर राहु-चंद्र की युति के लिए अगर उपाय किए जाएं तो कई तरह के रोगों से बचा जा सकता है। मानसिक भय और तनाव राहु के प्रकोप से ही होते हैं इनसे भी बचा जा सकता है।

ये करें उपाय

- समान आकार के चांदी के दो छोटे टूकड़े लें और उनमें से एक को नदी में बहा दें और एक अपने पास रख लें।

- हर शनिवार को एक कोयला या काला नमक बहती में बहा दें।

- अपने सिर सेे सात बार श्रीफल घुमा कर बहती नदी में छोड़ दें।

- 43 दिन तक तांबे क सिक्का बहते पानी में प्रवाहित करें।

- चांदी का सांप बना कर उसकी पूजा करें और पानी में बहा दें।

- हर बुधवार को चार सौ ग्राम धनिया पानी में बहाएं।

- लाल चिटियों को चीनी खिलाएं।

- अपने घर के वायु कोण (पश्चिम-उत्तर) में एक लाल झंडा लगाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...