आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 नवंबर 2011

सूर्य पूजा के असर से मिलती हैं ये अनूठी शक्तियां व गुण

धर्म की नजरिए से सूर्य जगत की आत्मा है। वहीं विज्ञान की दृष्टि से भी सूर्य ऊर्जा व बल का भण्डार और कालगणना का आधार है। इसलिए धार्मिक उपायों से सूर्य पूजा हो या वैज्ञानिक तरीकों से सूर्य की रोशनी या ऊर्जा को प्राप्त करना, यह तन व मन को पुष्ट कर स्वास्थ रूपी धन द्वारा द्रव्य रूपी धन (रुपया-पैसा) पाने की राह आसान बनाने वाली मानी गई है।

बहरहाल, धार्मिक नजरिए से सूर्य पूजा से जुड़े लाभ देखें तो भविष्य पुराण के मुताबिक नियमित रूप से श्रद्धा व आस्था से सूर्य पूजा के शुभ प्रभाव से सूर्य भक्त अनेक शक्तियों व गुणों का स्वामी बन जाता है। जिससे सांसारिक जीवन में बेजोड़ सफलता व प्रतिष्ठा मिलती है। सूर्य पूजा के लिए विशेष घड़ियां रविवार व सप्तमी तिथि हैं। जानते हैं सूर्य पूजा से कैसी शक्तियां व गुण प्राप्त होते हैं?

- सूर्य भक्त अद्भुत सहनशीलता पाकर हर मानसिक, शारीरिक व व्यावहारिक द्वंद्व पर विजय पाता है।

- सूर्य भक्ति निर्भय व वीर बनाकर नीति और ज्ञान संपन्न भी बनाती है।

- सूर्य पूजा सेवा भावी और परोपकारी बनाती है।

- सूर्य उपासना विद्वान, सारगर्भित व प्रभावी वाणी का स्वामी, बुद्धिमान बनाती है।

- सूर्य स्मरण आचरण पवित्र करने के साथ भद्र व प्रसन्नात्मा बनाती है।

- सूर्य भक्ति अहं, क्रोध, लालच, कामना, कपट और बुरे विचारों का भी अंत कर देती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...