पुणे.एक बैल ने केस के सिलसिले में तलब किए जाने पर मालिक के साथ फारासखना पुलिस थाने में हाजिरी लगाई। बैल के मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी शिकायत के संबंध में बैल को भी थाने में हाजिर होना पड़ा।
हुआ यूं कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान जोर-जोर से बज रहे वाद्य यंत्रों को सुनकर बैल भड़क गया। बारिश हो रही थी और उसकी टांगें कांप रही थी। फिर भी उसे झांकी खींचने के लिए बाध्य किया गया। यहां तक कि उसने डर कर रास्ते में ही गोबर कर दिया,जिस पर फिसलकर कई श्रद्धालु घायल हो गए। शिकायत में कहा गया कि गणोश प्रतिमा विसर्जन के दौरान संदीप नाम के इस बैल का निर्ममतापूर्वक इस्तेमाल किया गया। शिकायत किसी और ने नहीं,बल्कि पुलिस ने ही दर्ज कराई थी।
पुलिस ने जुलूस की वीडियो फुटेज के आधार पर बैल के मालिक गणेश मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया। थाने के एक कांस्टेबल ने बैल की नापतौल भी की। गणेश को पता नहीं कि बैल की नापतौल क्यों की गई? उसका कहना है कि कई सालों से जुलूस के दौरान झांकी खींचने का काम इससे लिया जाता रहा है।
uf! in beraham dil logon se upar waala hi bachaye..
जवाब देंहटाएं..bahut achhi prerak prastuti..