आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अक्टूबर 2011

केजरीवाल ने कहा, हमें पीटने से भ्रष्टाचार खत्म होता है, तो हम तैयार हैं


रालेगण सिद्धि. सशक्त लोकपाल की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे की टीम के सदस्य प्रशांत भूषण की पिटाई के तीन दिनों बाद अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि टीम के सदस्यों पर हमला करने की धमकियां मिल रही हैं। अरविंद का कहना है कि हमें शुक्रवार से अनजाने लोगों से एसएमएस और फोन कॉल के जरिए धमकियां मिल रही हैं, लेकिन अगर लोगों को लगता है कि हम पर हमला करने से देश की भ्रष्टाचार से जुड़ी समस्याएं खत्म हो सकती हैं तो हम मार खाने के लिए तैयार हैं।

अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि में अरविंद ने कहा, 'कुछ लोग लोग हम पर और हमारे दफ्तर पर हमला करने की धमकी दे रहे हैं।' केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर टीम के अन्य सहयोगियों से चर्चा की है और यह फैसला किया है कि किसी तरह का हमला होने पर हम जवाबी कार्रवाई नहीं करेंगे। केजरीवाल ने कहा, 'हमारा मानना है कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। इसके बावजूद यदि कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि हम पर हमला करने से देश में भ्रष्टाचार की समस्याएं सुलझ जाएंगी तो, हम उनके हाथों मार खाने के लिए तैयार हैं।'

केजरीवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यालयों के बाहर खड़ा किया गया है। केजरीवाल ने इस तरह की घटनाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आंदोलन को पटरी से उतारने के लिए एक साजिश का हिस्सा करार दिया। गौरतलब है कि प्रशांत भूषण ने पिछले महीने के कश्मीर पर दिए गए बयान से नाराज कुछ लोगों ने दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट कैंपस में स्थित दफ्तर में उनकी पिटाई कर दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...