आपको भी पता है कि हर सपने का कोई न कोई मतलब होता है। हर सपना कुछ इशारे देता है आने वाले कल के लिए। ऐसे ही ज्योतिष के अनुसार सपने आने वाले कल में क्या होना है ये तो बताते ही है साथ ये भी बता देती हैं। यहां तक की अगर किसी की मौत आने वाली है तो आपको सपनों में इसके भी इशारे मिल जाते हैं।
जानें कैसे सपने हैं मौत के
- अगर आपको सपने में कोई काला आदमी दिखे लेकिन उसका चेहरा दिखाइ न दें तो समझना चाहिए कि कुछ ही दिनों में मौत आने वाली है।
- सपने में काला भैंसा देखना भी अशुभ माना जाता है क्योंकि भैंसा यमराज की सवारी माना जाता है। इसलिए भैंसा भी मौत का संकेत देता है।
- अगर सपने में आप खुद को कहीं खिंच कर ले जाते हुए देखें तो आपको समझना चाहिए की मौत आपके करीब आने लगी है।
- अगर सपने में आपको भी पता न चले कि आप कहां जा रहे हैं और किसी अंधेरी जगह जा रहे हो तो समझना चाहिए मौत के करीब जा रहे हो।
- अगर सपने में कोई काला कुत्ता आपको काटे या आपकी तरफ देखें तो समझना चाहिए मौत करीब है।
- सपने में अगर कोई खुद को आइने में देखें लेकिन अपना प्रतिबिंब न दिखें तो समझना चाहिए मौत करीब है।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
15 अक्टूबर 2011
मौत का इशारा: मौत आने से पहले ऐसे सपने जरूर आते हैं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)