यह शख़्स हैं प्रोफेसर इरविन कोरे, जो कि कॉमेडियन, अभिनेता और राजनैतिक में सक्रिय एक्टिविस्ट भी रह चुके हैं। इरविन पिछले 17 सालों से हफ्ते के सातों औऱ साल के 365 दिन मैनहेटेन ईस्ट 35th सड़क पर एक ट्राली लेकर घूमते हैं और भीख मांगते हैं।
प्रोफेसर कोरे की टेलीविजन और थियेटर के क्षेत्र में लोकप्रियता काफी अधिक है और उनके पास पैसे की भी कोई कमी नहीं है। यहां तक कि उनके पास घर की भी कमी नहीं है। न्यूयार्क के एक संभ्रांत इलाके में उनका एक अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत लगभग 3.5 मिलियन है।
अपनी पत्नि की मौत के बाद से वे सड़कों पर भीख मांगते हैं और बेघरों की तरह घूमते हैं। 97 वर्षीय यह कलाकार भीख मांगने से जमा सारे पैसे को बच्चों के लिए काम करने वाली क्यूबा की एक संस्था के लिए दान कर देते हैं। कई बार उन्हें दिन में 250 डॉलर की भीख भी मिलती है और वो उसे दान कर देते हैं।
nek kam karte hai ...............kash hamare india mein bhi aisi hi bhikari ho jayein
जवाब देंहटाएं