आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अक्टूबर 2011

टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण पर उनके ही चैंबर में हमला



नई दिल्ली. टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण पर आज एक युवक ने सुप्रीम कोर्ट के सामने मौजूद उनके चैंबर में ही हमला कर दिया। युवक ने प्रशांत भूषण की पिटाई कर दी। प्रशांत भूषण का दावा है कि उसने कश्मीर पर प्रशांत भूषण के विवादास्पद बयान के चलते उनकी पिटाई की। युवक खुद को श्रीराम सेना का सदस्य बता रहा है।

प्रशांत भूषण ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है। हमलावर युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है। इसह हमले की टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने तीखी आलोचना की है। किरण बेदी ने कहा, 'प्रशांत भूषण समाज के लिए काफी कुछ कर रहे हैं। वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे में उन पर हमला करना समझ से परे है। यह हमला बताता है कि हम एक व्यक्ति या समाज के तौर पर कितने असहिष्णु हो गए हैं।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...