दोनों का जन्म लोवा में हुआ था। 26 मई 1939 में उन्होंने शादी की थी। शादी के बाद पहले कुछ साल उन्होंने कैलिफोर्निया में गुजारे बाद में वे ब्रिटेन आ गए थे। उनके चार बच्चे हुए, जिनमें से दो की एक्सीडेंट में मौत हुई थी। उनके बच्चे दोनों के प्यार के किस्से सुनाया करते हैं।
एक्सीडेंट के बाद दोनों को हॉस्पिटल के आईसीयू की एक ही यूनिट में भर्ती किया गया। उनके बेटे डेनिस जब हॉस्पिटल पहुंचे तो देखा वहां भी उनके माता-पिता एक-दूसरे का हाथ थामे हुए थे। दोपहर 3.38 बजे गॉर्डन की मौत हो गई, लेकिन उनका हार्ट मॉनिटर बीप कर रहा था। वे समझ नहीं पाए कि ये कैसे हो रहा है। नर्स ने उन्हें बताया कि उनकी मां की सांस चल रही है, इसलिए ऐसा हो रहा है। ठीक 1 घंटे बाद 4.48 पर नॉर्मा की जान भी चली गई और मॉनिटर बंद हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)