कोलकाताःजहां सब आपको दादा कहकर बुलाते हो वहीं कोई रोककर पूछ ले कि आप कौन है तो कैसा लगेगा, ये सौरव गांगुली ही बेहतर बता सकते हैं। भारतीय टीम की लंबे वक्त तक कप्तानी करने वाले सौरव गांगुली को यूं तो कोलकाता में सब जानते हैं और वो ईडन गार्डेन में बिना रोक टोक आते जाते रहे हैं लेकिन भारत और इंग्लैड के बीच खेले गए मैच से पहले सौरव ने कोलकाता में वो अनुभव किया जो उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी नहीं किया था।
दरअसल सौरव गांगुली को मैच का प्रसारण कर रहे टीवी चैनल के लिए पिच रिपोर्ट करनी थी। वो ग्राउंड में प्रवेश कर ही रहे थे कि आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट के एक अधिकारी ने उन्हें गेट पर रोक लिया। सौरव ने जब अपना परिचय दिया तब भी आईसीसी अधिकारी ने उन्हें पहचानने से मना कर दिया। बात बनती न देख गांगुली कमेंट्री बॉक्स में वापस गए और अपना आई कार्ड लेकर आए। तब ही उन्हें मैदान पर जाने दिया गया।
एसीयू अधिकारी धर्मेंद्र सिंह यादव ने गांगुली को रोककर पूछा कि आप कौन है, इस सवाल से चौंके गांगुली ने जवाब दिया मैं सौरव गांगुली हूं इस पर भी धर्मेंद्र नहीं माने और गांगुली से आई कार्ड पेश करने को कहा। इस पर गांगुली बापस कमेंट्री बॉक्स गए और आई कार्ड दिखाने पर ही उन्हें मैदान में जाने दिया गया।
कोलकाता के ईडेन गार्डेंस जहां गांगुली कई सालों से बिना रोक टोक आते जाते रहे हैं वहां उनसे इस तरह का व्यवहार गांगुली के प्रशंसकों को उनका अपमान लग सकता है लेकिन गांगुली ने इस पूरी घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)