आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अक्टूबर 2011

अन्ना ने गरमाया हिसार उपचुनाव

13 अक्टूबर को हिसार लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। यह सीट हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा जनहित कांग्रेस(हजंका) के नेता भजन लाल के निधन होने से खाली हुई है। इस सीट पर कांग्रेस की तरह से पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश उम्मीदवार हैं। हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष और स्वर्गीय भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई खुद इस सीट से उम्मीदवार है। हजंका और बीजेपी में चुनावी गठबंधन है। उधर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश टाला के बेटे अजय चौटाला इस सीट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। हिसार लोकसभा सीट में गैर जाट वोटों का दबदबा है। यहां के करीब तेरह लाख मतदाताओं में से 4.5 लाख जाट मतदाता हैं और करीब 8 लाख गैर जाट मतदाता हैं। कांग्रेस और इनेलो के उम्मेदवार जाट बिरादरी से आते हैं। लिहाजा यह तय माना जा रहा है कि जाटों के वोट बंटवारे में फायदा कुलदीप बिश्नोई का ही होगा। वैसे कुलदीप बिश्नोई अपने पिता कि मृत्यु से उपजे सहानुभूति वोट को भी अपने पक्ष में मान रहे हैं। अन्ना हजारे के कांग्रेस के खिलाफ लोगों से वोट देने की अपील के बाद यहां का सियासी पारा अचानक से गरमा गया है। हालांकि कांग्रेस कह रही है कि अन्ना की अपील का कोई ख़ास असर नहीं होगा। उधर हजंका और बीजेपी इसे अपने पक्ष में मान कर चल रही है। अब यह तो 13 के बाद ही पता चल पाएगा कि इस उप चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहा,पर इतना जरुर है कि अन्ना के अपील के बाद इस सीट पर कई लोगों की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...