कोटा.हाड़ौती क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक शाही गाड़ी महाराजा एक्सप्रेस मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे पहली बार कोटा पहुंची। इसमें लगभग 34 विदेशी यात्री सवार थे। ट्रेन बुधवार सुबह 11.45 बजे कोटा से सवाईमाधोपुर के लिए रवाना होगी। पैलेस ऑन व्हील, डेक्कन ओडिसी की तर्ज पर चलाई गई महाराजा एक्सप्रेस शाही गाड़ी में 24 डिब्बे हैं।
इसमें यात्री कोच, पावर कार, रसोई यान, बार, रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध हैं। ये सभी सुविधाएं अलग-अलग कोच में हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर चन्द्र कुमार ने बताया कि गाड़ी 22 अक्टूबर को दिल्ली से चली थी। पहले ट्रेन जयपुर में दो दिन रुकी। जयपुर से ट्रेन मंगलवार सुबह कोटा पहुंची।
यह बुधवार सुबह 11.45 बजे सवाईमाधोपुर के लिए रवाना होगी। वहां उसका ठहराव होगा। इसके बाद यह बयाना, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। इसके भविष्य में 6 ट्रिप और होंगे।
अब इस वर्ष 2011 में 19 नवंबर 17 दिसंबर और अगले वर्ष 2012 में 14 जनवरी, 11 फरवरी, 10 मार्च व 7 अप्रैल को चलेगी। इसका निरीक्षण करने सांसद इज्येराज सिंह, डीआरएम एन.मधुसूदन राव, सीनियर डीसीएम सुधीर चन्द्र कुमार भी पहुंचे। प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी की गई इस ट्रेन की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)