आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अक्तूबर 2011

पति को मिली थी फांसी, बेटी की हुई हत्या, पर भुट्टो को मिला सम्मान

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने मरहूम नुसरत भुट्टो को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से नवाजा है। भुट्टो का रविवार को इंतकाल हो गया था। उनके पति जुल्फिकार अली भुट्टो को 1979 में फांसी पर लटका दिया गया था जबकि उनकी बेटी बेनजीर भुट्टो की 2007 में हत्या हो गई थी।

भुट्टो का लम्बी बीमारी के बाद रविवार को दुबई में निधन हो गया। वह 82 साल की थीं।

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के हवाले से कहा गया है कि भुट्टो को 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' के सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।

उनको दिए गए सम्मान पत्र में उनकी प्रशंसा में लिखा गया है, "लोकतंत्र की मां बेगम नुसरत भुट्टो के साथ कोई भी सम्मान न्याय नहीं कर सकता। हम उनके साहस, उनकी अनगिनत कुर्बानियों और उनकी दृढ़ता को सलाम करते हैं। हमलोग स्वतंत्रता व सम्मान के साथ जीते हैं। यह कितना महान परिवार था, उनके जीवन जीने और मरने का तरीका भी कितना अलग था।"

1 टिप्पणी:

  1. लगता है आज एक दिन में सर्वाधिक पोस्ट लिखने का रिकॉर्ड बनने वाला है!

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...