आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अक्तूबर 2011

राशि के अनुसार ऐसे मनाएं धनतेरस तो बरसेगा धन


कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन ही धन्वन्तरि का जन्म हुआ था इसलिए इस तिथि को धनतेरस के नाम से जाना जाता है । धन्वन्तरी जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथो में अमृत से भरा कलश था।धनतेरस का पर्व धन के देव कुबेर एवं आयुर्वेद के देवता धनवंतरि को प्रसन्न करने के लिए मनाया जाता है। इसलिए वर्षभर स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए आयुर्वेद के अनुसार इस दिन धन्वन्तरि देव की पूजा कर उन्हें औषधीयां अर्पित की जाती हैं। लेकिन ज्योतिष के अनुसार अगर ये औषधीयां राशि के अनुसार चढ़ाई जाएं तो कुबेर धन की बारिश करेंगे साथ ही धनवंतरि देव वर्ष भर निरोगी रहने का वरदान देंगे।धन प्राप्ति के लिए इस पर्व पर आप अपनी राशि के अनुसार धनदायक प्रयोग करें एवं निरोगी रहने के लिए धनवंतरि देव को राशि के अनुसार औषधी चढ़ाएं।

मेष- धनवंतरि देव को गुड़ एवं जटामांसी चढ़ाएं एवं नवविवाहिता महिला को 16 श्रृंगार की सामग्री दें।

वृष- रोग से बचने के लिए इलायची एवं केसर चढ़ाएं और नौ वर्ष से कम आयु वाली कन्या को खीर खिलाएं एवं सफेद वस्त्र दान दें।

मिथुन- गोरोचन और शहद चढ़ाएं। धन प्राप्ति के लिए माता या माता के समान स्त्री को कुछ उपहार भेंट करें एवं आशीर्वाद प्राप्त करें।

कर्क - पंचगव्य से पूजा कर के स्फटिक चढ़ाएं और सफेद कपड़े में चावल के साथ चांदी रख कर दान दें।

सिंह- धनवंतरि देव को खस, केसर, इलायची, देवदारु चढ़ाएं। धन प्राप्ति के लिए गणेश जी को गुड़-धनिया एवं दुर्वा चढ़ाएं।

कन्या- निरोगी रहने के लिए शहद, जायफल, पिपरामुल चढ़ाएं और किन्नर को हरी चूडिय़ां दान दे कर कुबेर को प्रसन्न करें।

तुला- केसर से पूजा करें के मैनसील चढ़ाएं। सूर्य को लाल चंदन युक्त जल चढ़ाएं।

वृश्चिक- धनवंतरि देव को लाल चंदन का तिलक लगाएं। तांबे के पात्र में गुड़ रख कर दान दें।

धनु- हल्दी और पीले फूल चढ़ा कर मुलेठी अर्पण करें। धन प्राप्ति के लिए पांच हल्दी की गांठ काले कंबल में रख कर दान दें।

मकर- निरोगी रहने के लिए काले तिल, गोंद एवं लोध्र चढ़ाएं। हाथी दांत से बनी वस्तुएं खरीदें और धारण करें।

कुंभ- लोबान का धुप दे कर खिरेटी और खस चढ़ाएं। हनुमान मंदिर में तेल का दीपक जलाएं और हनुमान जी की पूजा करें।

मीन- मानसिक विकार से बचने के लिए सफेद सरसों के साथ शहद अर्पण करें। पीपल वृक्ष को जल चढ़ा कर पीपल का पत्ता धन स्थान पर रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...