तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
21 अक्तूबर 2011
मोदी के ज़र खरीद क्या मुसलमान भी है .....
मोदी के ज़र खरीद क्या मुसलमान भी है .....धर्म के नाम पर चल रही इस सियासत में यह एक महत्वपूर्ण सवाल है सभ जानते हैं के धर्म राजनीति के आगे झुकता नहीं है धर्म या धर्मगुरु जो किसी भी धर्म से जुड़ा हो कभी भी मर्यादाएं लांघ कर राजनीति से जुड़े लोगों के तलवे चाटने नहीं जाता है साधू ,संत , मोलाना, मोलवी, काजी जो कोई भी हों किसी भी कीमत पर किसी भी मंच पर सियासत से नहीं जुड़ेंगे और फिर कोई भी धर्म गुरु किसी भी राजनेता का कभी भी कोई स्वागत सत्कार नहीं करेगा ना हीं उसे भेंट वगेरा देकर सम्मानित करेगा अगर वोह ऐसा करता है तो धर्म से उसका वास्ता नहीं वोह भी सियासत से जुडा है और ऐसा ही मोदी अपने ज़र खरीद गुलामों से कभी टोपी ,कभी साफा तो कभी काफा के नाम सियासत करवा रहे हैं वोह खुद के गुलामों को पहले नाटकीय ढंग से यह सब करने को कहते हिं और फिर खुद को मुस्लिम विरोधी होने का प्रचार करवाने के लियें मिडिया में मुस्लिम धर्म का अपमान कर हिन्दू समाज में हीरो बन्ने के प्रयास में जुट जाते है लेकिन दोस्तों सारा देश जानता है के कोई भी मुस्लिम इन हालातों में मोदी को पसंद नहीं करता है और किसी भी कीमत पर धर्मगुरु या मोलाना तो यह गलती कर हीं नही सकता अगर मोलाना ऐसे लोगों को सम्मान देने पहुंच जाए तो इस्लाम में ऐसे लोगों के कोड़े तक मारने का हुकम है ..तो जनाब मोदी जी एक तरफ तो सद्भावना की बात करते हैं और उसकी शुरुआत अपने ही चमचे कथित मुसलमानों से दुर्भावना फेला कर करवाते है अगर उनके कपड़ों में झाँक कर देखेंगे तो शायद वोह मुसलमान है भी या नहीं इस पर शक हो जाएगा ....तो जनाब यह देश है वीर नो जवानों का यहाँ है राज धर्म न्रिपेक्ष्ता के दीवानों का यहाँ ऐसे लोगों का क्या कहना जो मुंह में राम बगल में छुरी रखते हों ..अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)