आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अक्तूबर 2011

क्या जानवर से बदतर नहीं हैं वोह लोग .................

क्या जानवर से बदतर नहीं हैं वोह लोग .................जी हाँ दोस्तों में उनकी बात कर रहा हूँ जो मृत शरीर का सम्मान नहीं करना जानते हैं ..में उनकी बात कर रहा हूँ जो धार्मिक परम्पराओं मर्यादाओं को नहीं मानते हैं और सही बात तो यह है के यह हेवान इन्सान भी नहीं शेतान से बढ़ कर शेतान हैं .........में बात कर रहा हूँ कर्नल गद्दाफी की जिनका नाम कुछ दिन पहले सभी जगह इज्ज़त और अदब से लिया जाता था जिनके आगे कई लोग दुम हिलाया करते थे लेकिन अचानक तख्ता पलता उनकी काली करतूतों से जनता नाराज़ हुई और इसी का फायदा विश्व का सबसे बढा आतंकवाद शेतान देश अमेरिका ने उठाया उसने नियम कायदों को ताक में रख कर लीबिया में विद्रोहियों को हवा दी और फिर लीबिया को अघोषित गुलाम बनाने के लियें कर्नल गद्दाफी को टार्गेट बनाया कर्नल गद्दाफी को ढूंढा गया जिसे ज़िंदा पकड़ा जा सकता था उसे मारा गया मारने तक कोई बात नहीं लेकिन उसके मृत शरीर को घसीटना उस पर जश्न मनाना कहां की इंसानियत कहां की मानवता है भगवान राम ने सीता जी के हरण करता रावण की हत्या के बाद भी उनके शव का अपमान नहीं किया था इस्लाम में आत्मा निकलने के बाद किसी भी शव का सम्मान करना हर मुसलमान का फर्ज़ है लेकिन लीबिया में जो भी हेवानियत हुई म्र्त शरीर को रोंदा गया घसीटा गया यह कोई मुसलमान तो कर नहीं सकता हाँ अमेरिकन ही ऐसा कर सकते हैं लेकिन अफगानिस्तान में पहले अमेरिका मुल्ला उम्र को बिठा कर नतीजा भुगत चूका है और एक बार फिर अमेरिका ने यह सब कर के अपने लियें कांटे बो लियें है ..सब जानते हैं के आज जनता का विद्रों और गुस्सा बेकाबू है और अमेरिका के हालात भी अब अमेरिका को तबाह और बर्बाद करने के लियें काफी है लेकिन शव का अपमान करने वाले लोग जानवर से भी बदतर लोग है और इसकी अतर्राष्ट्रीय स्तर पर निंदा करना चाहिए क्योंकि संयुक्त राष्ट्र संघ और जो देश अमेरिका के गुलाम हैं वोह लोग तो कुछ बोलेंगे नहीं लेकिन सच की आवाज़ तो बुलंद होती है दबती नहीं और एक दिन सच सभी के सामने जरुर आयेगा .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...