आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अक्टूबर 2011

अन्ना के आंदोलन से जनता की नजरों में हुई कांग्रेस की छवि खराब

प्रदेश कांग्रेस में चिंता का माहौल, नेताओं ने माना जनता की नजरों में गिरी साख।


जयपुर।
हिसार उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब अन्ना फैक्टर को लेकर राजस्थान कांग्रेस के नेताओं में भी चिंता साफ देखी जा रही है। कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में अन्ना के आंदोलन से आम जनता की नजरों में कांग्रेस की लगातार गिरती साख के मुद्दे पर कई नेताओं ने चिंता जताई। बैठक में इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई गई कि आम जनता में कांग्रेस की साख और छवि पर अन्ना के आंदोलन के बाद प्रतिकूल असर पड़ा है। जनता की नजरों में पार्टी की छवि खराब होने का खामियाजा आगामी चुनावों में भुगतना पड़ सकता है।
कार्यकारिणी की बैठक में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बीड़ी कल्ला ने अन्ना फैक्टर की वजह से पार्टी पर पडऩे वाले प्रभाव का मुद्दा उठाया। कल्ला की बात का अन्य नेताओं ने भी समर्थन किया। सूत्रों के अनुसार बैठक में मौजूद सभी नेता इस बात पर एकमत दिखे कि अन्ना के आंदोलन के बाद पार्टी की छवि प्रभावित हुई है और इस स्थिति को ठीक करने की जरूरत है। बैठक में प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक, सह प्रभारी अरुण यादव, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान सहित पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद थे।
गिरती साख बचाने के लिए क्या करेगी कांग्रेस : भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर देश भर में साख के संकट का सामना कर रही पार्टी ने डेमेज कंट्रोल के प्रयास शुरू किए थे। लेकिन अन्ना के आंदोलन के बाद साख का संकट और गहराता चला गया। इसके बाद कांग्रेस ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक सम्मेलन कर अन्ना के मुद्दों पर जनता में पार्टी का पक्ष प्रभावी तरीके से रखने का फैसला किया।
यह प्रयोग ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पाया और अभी तक गिने चुने विधानसभा क्षेत्रों में ही राजनीतिक सम्मेलन हो पाए हैं। जयपुर में हुए राजनीतिक सम्मेलनों में तो उलटे स्थानीय स्तर के विवाद होने और पार्टी नेताओं के विवादित बयानों के चलते नुकसान ज्यादा हुआ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...