मिसराता.लीबिया के तानाशाह गद्दाफी की मौत कैसे हुई? इस मुद्दे पर विवाद शुरू हो गया है। गद्दाफी पत्नी साफिया ने अपने पति की मौत की जांच की मांग की है। मोबाइल फोन के जरिए ली गई तस्वीरों से साफ हो जाता है कि सिरते में गद्दाफी को सीवर पाइप से जब बाहर निकाला गया तो वह जिंदा था। इसके बाद नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल के लड़ाकों ने गद्दाफी के साथ मारपीट की।
गद्दाफी के शव को फुटपाथ पर घसीटा गया। खबरों के मुताबिक गद्दाफी के बेटे मुतस्सिम को भी जिंदा पकड़ने के बाद मार दिया गया। मुतस्सिम के शरीर पर भी सिगरेट से जलाए जाने के निशान हैं। मुतस्सिम का शव भी मिसराता की उसी मीट की दुकान के कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है, जहां गद्दाफी का शव पहले से ही मौजूद है।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
22 अक्टूबर 2011
वीडियो: भूखे भेड़िए जैसे गद्दाफी पर टूटे थे विद्रोही, पीटकर कर दिया था अधमरा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)