सुबह करीब साढ़े पांच बजे अनुश्री ने कहा कि वह उनकी शादी के रास्ते में नहीं आएगी। उसने दोनों को कमरे में आराम करने के लिए कहा और साथ ही सलाह दी कि वह कमरा बंद न करें। कुछ देर बाद अनुश्री ने सोते हुए निमेष और जूही पर तेल छिड़क कर आग लगा थी और फ्लैट का दरवाजा बंद करके भाग गई। दोनों की चीखें सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा खोला। पुलिस ने अनुश्री पर केस दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बेंगलुरु और गुड़गांव भेजी गई हैं।
छह साल से था अफेयर
गुड़गांव निवासी आईटी प्रोफेशनल निमेष शर्मा का बेंगलुरु की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनुश्री कुंद्रा से 6 साल से अफेयर था। पुणो आने से पहले अनुश्री और निमेष गुड़गांव में साथ ही रहते थे। पुणो शिफ्ट होने के बाद घरवालों ने निमेष की सगाई जूही से कर दी। यह बात अनुश्री को नागवार गुजरी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)