बांग्लादेश की विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एक बाद फिर महिलाओं को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुस्लिम महिलाएं धरती पर 72 कुंवारे पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बना सकती हैं,क्योंकि जन्नत में उन्हें यह नसीब नहीं होगा।
बंगलादेश की इस लेखिका ने जब 90 के दशक में अपनी पहली किताब 'लज्जा' लिखी थी तभी से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थी। अपने विवादस्पद किताब के कारण उन्हें अपना मुल्क छोड़ना पड़ा था। भारत समेत कुछ देशों में वे शरणार्थी के तौर पर रही।
पिछले साल तसलीमा ने फ्रांस सरकार ने जब महिलाओं के हिजाब पहनने पर बैन लगा दिया तब उन्होंने फ्रांस सरकार के इस निर्णय का समर्थन करने के लिए फ्रांस स्थित अपने आवास पर 'दी फोर्ट नाइटली टैबलेट' नाम के एक वेब साईट पर कथित तौर पर पहली बार बेडरूम में कम कपड़ों में तस्वीरें खिंचवाई थी और उसे फेसबुक पर शेयर भी किया था।
इन तस्वीरों के माध्यम से उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं का भी पता चलता है। पूरी दुनिया में अपनी विवादस्पद लेखनी के कारण उन्हें काफी दुश्वारियों का भी सामना करना पड़ा है। कट्टरपंथियों द्वारा जारी कई फतवों के कारण वे हमेशा सुरक्षा घेरे में रहती है।
शायद इसी कारण से उनके निजी जीवन से सम्बंधित तस्वीरें अबतक दुनिया के सामने नहीं आ पाई थी। इन तस्वीरों को देख कर पता चलता है कि वे न सिर्फ बेबाकी से लिखती है बल्कि निजी जिन्दगी में भी खुलेपन की पक्षधर हैं।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
22 अक्टूबर 2011
विवादास्पद लेखन के बाद भड़कीला पहनावा तस्लीमा ने ये क्या कर डाला..
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अच्छा लगा जान कर कि लेखिका जैसे लिखती हैं वैसी ही निजी जीवन में भी हैं ।
जवाब देंहटाएं