आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अक्तूबर 2011

इट इज नॉट' लिखकर भी बेच देते थे 'जहर'!

जयपुर.दिल्ली बाईपास पर मानबाग में पुलिस ने बुधवार को तीन हजार नकली घी पकड़ा है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा तीन नाबालिग भी पकड़े हैं जो कारखाने में नकली घी बना रहे थे। आरोपी छह माह से नकली घी बनाकर पंजाब, हरियाणा तथा शेखावाटी इलाके में सप्लाई कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुख्य सरगना गगन गुप्ता (34) तथा सहयोगी भूपसिंह कुशवाह (28) मूल रूप से मप्र के ग्वालियर के रहने वाले हैं। इन्होंने छह माह पहले ही मकान किराए पर लिया था।

अभी ये ब्रह्मपुरी इलाके के गोविंद नगर में रहते हैं। पुलिस को कारखाने में अनिल कुमार, विक्की, मुकेश व तीन बाल अपचारी नकली घी बनाते मिले। आरोपी मैसर्स श्याम फूड प्रोडक्ट के नाम से मुरली मिलन ब्रांड का नकली घी तैयार कर रहे थे।

जिनको बाजार में 15 लीटर, दो लीटर, एक लीटर तथा आधा लीटर के पैक में सप्लाई किया जाता था। आरोपियों ने पैकिंग पर देशी घी मोटे अक्षरों में लिख रखा था। इसके नीचे छोटे अक्षरों में इट इज नॉट लिखा था।

जो किसी को दिखाई ही नहीं देता था। कोई भी व्यक्ति इसे खरीदता तो देशी घी ही समझता था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सप्ताह में तीन चार दिन नकली घी बनाते और दो तीन दिन इनको सप्लाई करते।

तीन हजार लीटर तैयार नकली घी मिला:

पुलिस ने दिल्ली बाइपास पर मानबाग स्थित प्लाट नंबर 97, 98 पर दबिश दी तो पॉम ऑयल, वनस्पति घी एवं एसेंस के मिश्रण से नकली घी तैयार कर पैकिंग की जा रही थी।

फैक्ट्री में 1875 किलो ग्राम पॉम ऑयल, तीन हजार लीटर तैयार नकली घी तथा 1125 किलो नकली घी भट्टी पर तैयार किया जा रहा था। पैकिंग मैटेरियल, खाली टिन व अन्य सामान पुलिस ने जब्त किए। बाद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नकली घी के सैंपल लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...