आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अक्तूबर 2011

इस जादूगर का दावा, ऐसा करतब दुनिया में किसी ने नहीं किया

फरीदाबाद सेक्टर-17 स्थित माडर्न स्कूल में जादूगरों के महाकुंभ में भाग ले रहे हैदराबाद के जादूगर किशन जगर 2011 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में दो बार अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। किशन बिना-हाथ पैर का उपयोग किए 5 मिनट में 61 मोती धागे में पिरोकर माला बना देते हैं। वे अपने इस करतब को गिनीज बुक आफ रिकार्ड ने दर्ज कराना चाहते हैं, लेकिन उन्हें 101 मोती पिरोने का लक्ष्य दिया गया है।

जगलिंग आर्ट में माहिर किशन मूलरूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं और इस समय मुंबई में रह रहे हैं। उन्होंने जगलिंग आर्ट जंबो सर्कस के अपने गुरु टी मार्था से सीखा था। आठ वर्ष की उम्र से उन्होंने इसकी शिक्षा ग्रहण करनी शुरू कर दी थी। उनका जीवन गरीबी में बीता है। अभी भी वे रोजी-रोटी के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र तक वह दो तलवार मुंह से पेट में रखकर जगलिंग आर्ट दिखाते थे।

अभी तक आस्ट्रेलियाई जादूगर के नाम 21 तलवारें मुंह से पेट तक ले जाने का रिकार्ड था। किशन के अनुसार उन्होंने 22 तलवारें मुंह से पेट में रख इस वर्ष आस्ट्रेलियाई जादूगर का रिकार्ड तोड़ा। जबकि 17 तलवारें मुंह से पेट में रख हाथों में जगलिंग आर्ट दिखाने का 20 सेकेंड का कारनामा कर उन्होंने दूसरा रिकार्ड भी गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराया।

किशन के अनुसार वह अब बिना हाथ-पैर का इस्तेमाल कर धागे में मोती पिरोकर माला बनाने का कारनामा गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराना चाहते हैं। किशन का दावा है कि ऐसा करतब दुनिया में अभी तक किसी ने नहीं किया है।

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...