जगलिंग आर्ट में माहिर किशन मूलरूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं और इस समय मुंबई में रह रहे हैं। उन्होंने जगलिंग आर्ट जंबो सर्कस के अपने गुरु टी मार्था से सीखा था। आठ वर्ष की उम्र से उन्होंने इसकी शिक्षा ग्रहण करनी शुरू कर दी थी। उनका जीवन गरीबी में बीता है। अभी भी वे रोजी-रोटी के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र तक वह दो तलवार मुंह से पेट में रखकर जगलिंग आर्ट दिखाते थे।
अभी तक आस्ट्रेलियाई जादूगर के नाम 21 तलवारें मुंह से पेट तक ले जाने का रिकार्ड था। किशन के अनुसार उन्होंने 22 तलवारें मुंह से पेट में रख इस वर्ष आस्ट्रेलियाई जादूगर का रिकार्ड तोड़ा। जबकि 17 तलवारें मुंह से पेट में रख हाथों में जगलिंग आर्ट दिखाने का 20 सेकेंड का कारनामा कर उन्होंने दूसरा रिकार्ड भी गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराया।
किशन के अनुसार वह अब बिना हाथ-पैर का इस्तेमाल कर धागे में मोती पिरोकर माला बनाने का कारनामा गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराना चाहते हैं। किशन का दावा है कि ऐसा करतब दुनिया में अभी तक किसी ने नहीं किया है।
जानकारी के लिए धन्यवाद|
जवाब देंहटाएं