(मुजफ्फरपुर):थाना क्षेत्र के बुधकारा गांव में डायन के आरोप में एक विधवा के साथ एक युवक ने कुछ ऐसी हरकत कि जिसे सुनकर चौंक जाएंगे आप। दरअसल विधवा को प्रताडि़त कर पहले उसे जमकर पीटा गया,उसके बाद बाल मुंड़ा कर गांव में घुमाया गया।
क्या है मामला:
पीडि़ता कमली देवी ने सिंघवारा थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष को अपने उपर ढाए गए जुल्म की दास्तां सुनाई। पुलिसे ने बताया की मुकेश सिंह का पुत्र पिछले कई दिनों से बीमार था। काफी इलाज के बाद भी जब तबीयत नहीं सुधरी तो परिजन उसे झाड़फूंक करने वाले ओझा के पास ले गए।
जहां डायन का करिश्मा बताया गया। ओझा की बात पर मुकेश सिंह को अपनी पड़ोसी विधवा कमली देवी पर शक हुआ। आक्रोशित सिंह ने विधवा के साथ मारपीट की एवं उसके बाल मुंड़ा कर गांव में घुमाया
पीडि़ता ने मुकेश सिंह सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित करते हुए थाने में मामला दर्ज कराया।
फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)