आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अक्तूबर 2011

वो टैंक लेकर आए और दनदनाते हुए चढ़ा दिया कार पर...


लिथुआनिआ की राजधानी विल्निअस के मेयर ने ग़लत जगह कार पार्क करने वालों को सबक सिखाने के लिए एक मर्सडीज़ को टैंक से रौंद डाला। यह कार शहर के एक मुख्य मार्ग पर साईकल लेन में पार्क की गई थी। शहर की वेबसाइट पर लगाए गए एक वीडियों में गाड़ी को रौंदने के बाद शहर के मेयर अर्तूरास ज़ूकास ने घोषणा की - " यही होगा अगर आप अपनी कार को अवैध तरीके से पार्क करेगें।" इस वीडिओ क्लिप में टैंक से रौंदी हुई अपनी कार की हालत देखकर हतप्रभ हुए मालिक का चेहरा भी दिखाया गया है। टैंक पर चढ़कर कार को रौंदने के बाद मेयर ने कार मालिक से हाथ मिलाया और उसे बताया की उसकी कार का यह हश्र क्यों हुआ है। इस काम को अंजाम देने के बाद मेयर ने स्मॉल वर्ल्ड न्यूज़ सर्विस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, " मेरे पेशे में आदमी को मज़ाहिया होना ही चाहिए। मुझे लगा कि शहर को अवैध पार्किंग से बचाने के लिए कुछ आगे बढ़ कर करना होगा।" बीबीसी रूसी सर्विस के विल्निअस में संवादाता का कहना है कि शहर में अवैध पार्किंग कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन शहर के मुख्य मार्गों में यह सख्ती से प्रतिबंधित है। मेयर ज़ूकास साईकल से चलने के बड़े समर्थक हैं और वो लगातार लोगों से साईकल अपनाने के लिए भी कहते रहते हैं। अपना पदभार सँभालने के बाद से ही उन्होंने साईकल चलने वालों के सड़कों पर अलग लेन की व्यवस्था की है और कई योजनाएँ भी शुरु की हैं।

1 टिप्पणी:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति |

    दीवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...