तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 अक्टूबर 2011
कोंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बुनकर और हस्तशिल्पियों के कल्याण और उत्थान के लियें संवेदनशील है
कोंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बुनकर और हस्तशिल्पियों के कल्याण और उत्थान के लियें संवेदनशील है और इसीलियें उन्होंने भूख और बेरोज़गारी से मर रहे बुनकर हस्तशिल्पियों को उत्साहित करने के लियें उन पर विभिन्न बेंकों के बकाया चोंतिस सो करोड़ रूपये माफ़ करने की केंद्र सरकार से घोषणा करवाई है साथ ही आगामी साल में इस वर्ग के लोगों के लियें स्वास्थ्य .अपना घरोंदा और भविष्य की पेंशन योजना के तहत कई महत्वपूर्ण योजनायें प्रस्तावित है .................कोटा में कल राष्ट्रीय बुनकर और हस्तिशिल्प फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने जब राहुल गाँधी के इस जज्बे और योजनाओं की जानकारी दी तो बुनकर समाज और सम्भागीय कार्यकारिणी में राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे गूंज गए .....मोहम्मद अकरम के साथ बुनकर संघ के प्रदेश महासचीव और जयपुर नगर निगम के सहवरित पार्षद जाकिर खान भी दोरे पर थे .....मोहम्मद अकरम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जब भूख से आत्महत्या कर रहे बुनकरों और हस्तशिल्पियों कि सुचना कोंग्रेस महासचिव और संसद राहुल गाँधी के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत बुनकर और हस्तशिल्पियों कि समस्या कारण और निवारण का अध्ययन करवाकर उनके लियें केवल उत्तर प्रदेश स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्रीय स्तर पर पैकेज की घोषणा करवाई ..मोहम्मद अकरम ने कहा के राहुल गान्धी और सोनिया जी की संवेदन शीलता का ही नतीजा है के बुनकर और हस्तशिल्पियों के लियें आगामी वर्ष में पेंशन योजना , स्वास्थ्य योजना सहित उनके परिजनों के लियें कई कल्याणकारी योजनायें प्रस्तावित की गयी हैं और यह लाभ सभी बुनकर कार्ड धारकों को प्राप्त हो सकेगी उन्होंने सभी बुनकर भाइयों से शीघ्र ही कोंग्रेस के साथ जुड़ कर राहुल गाँधी के हाथ मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा के वोह अपनी समस्या बताएं उनके आवाज़ राहुल जी और सोनिया जी तक पहुंचाई जाएगी उनकी समस्याओं का अगर समाधान हो जाए तभी वोह उन पर विश्वास करें ,,,,मोहम्मद अकरम ने नोवंबर महीने में केन्द्रीय कपड़ा मत्री को कोटा बुलाने का आह्वान करते हुए कहा के शीघ्र ही कोटा में एक महासम्मेलन आयोजित किया आजायेगा उन्होंने कोटा के बुनकरों की व्यवस्था कथुन मांगरोल और झालावाड जाकर भी देखी उन्होंने कोटा की कथुन साड़ी जो विश्व स्तरीय प्रसिद्ध है उसे नकली व्यवसाय के कारण बर्बाद होने पर अफ़सोस जताते हुए कहा के इस ममाले में शीघ्र ही कोई उचित और ठोस कदम उठाकर कार्य योजना तय्यार की जायेगी ..अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)